Shopping Mall

Zomato did a mistake in the month of Sawan instead of Palak Paneer Chicken Pieces were delivered to the womans house


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में रहने वाली एक महिला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्स पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उसने बताया कि उसने जोमैटो से पालक पनीर मंगाया था लेकिन पालक पनीर की जगह उसमें चिकन पीस डला हुआ था। हिमांशी को जैसे ही इस बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी, जिसके बाद ईट फिट और जोमैटो दोनों ने ही उनकी पोस्ट पर जवाब दिया।

हिमांशी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने ईटफिट से  जोमैटो के जरिए पालक पनीर और सोया चाप और मिलेट पुलाव  मंगवाया था। उन्होंने पालक पनीर की जगह चिकन पालक पार्सल कर दिया। सावन के महीने में चिकन को ऐसे  भेज देना बिल्कुल भी सही नहीं है। मैंने फिर केवल शाकाहारी खाना ही खाया।

हिमांशी ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर खाने में दिखाई दे रहे चिकन पीस की फोटो भी शेयर की और साथ में बिल की फोटो भी लगाई। बिल में दिखाई दे रहा था कि हिमांशी ने होटल से 6 शाकाहारी चीजों को मंगवाया था।

28 जुलाई को शेयर की गई इस पोस्ट पर ईटफिट ने कमेंट किया और लिखा कि हमें बहुत दुख है कि आपको इस तरह की चीज से गुजरना पड़ा, आप हमें अपना ऑर्डर और कान्टेक्ट डीटेल्स भेज दें। 

तो वहीं जोमैटो ने भी हिमांशी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हमें पता है कि यह आपके लिए कितना बुरा अनुभव होगा, आप अपनी डिटेल्स हमें भेज दीजिए हम इस मामले को जरूर देखेंगे।

इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें कोई व्यक्ति शाकाहारी खाना मंगवाता है लेकिन उसके पास नॉन वेज खाना पहुंच जाता है। बैंगलोर में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें शख्स ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उसने जोमैटो शाकाहारी पनीर थाली मंगाई थी लेकिन उसकी जगह चिकन थाली भेज दी गई। वह शाकाहारी थाली मेरी पत्नी के लिए थी, जो कि प्रेगनेंट है और उसे मांसाहारी खाना नहीं खाने के लिए कहा गया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top