इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच की तकरार अब और तेज हो गई है। दोनों के बीच जारी जंग के बीच लेबनान में एक भयावह मंजर देखने को मिला। हाल ही में इजरायल द्वारा किए गए मिसाइल हमले में एक लेबनानी पत्रकार घायल हो गए हैं। लेबनानी पत्रकार और मिराया इंटरनेशनल नेटवर्क के संपादक-इन-चीफ फादी बुदाया उस समय घायल हो गए जब इजरायली मिसाइल उनके घर पर आ गिरी। घटना के दौरान वह लाइव टीवी इंटरव्यू कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बुदाया को बातचीत के बीच अचानक एक तेज धमाके के साथ संतुलन खोते और कैमरे के सामने से गिरते हुए देखा गया। हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें इस हमले में सिर्फ मामूली चोटें आईं।
बुदाया ने हमले के बाद सोशल मीडिया पर अपनी सलामती के बारे में बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जिन्होंने कॉल किया, मैसेज किया और मेरी चिंता की, उन सभी का शुक्रिया। अल्लाह की रहमत से मैं ठीक हूं और हम अपने मीडिया कर्तव्यों को निभाने के लिए वापस लौट रहे हैं।” बता दें लेबनानी पत्रकार बुदाया को हिज्बुल्लाह समर्थक माना जाता है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव अपने चरम पर है। पिछले अक्टूबर में गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से दोनों पक्षों में सीमा पार झड़पें तेज हो गई हैं। हाल ही में साइबर हमलों के बाद दोनों के बीच स्थिति और बिगड़ गई। बीते दिनों हिज्बुल्लाह के कमांडरों के पेजर और वॉकी टॉकी में हुए विस्फोट के बाद तनाव और बढ़ गया है। इसके लिए हिज्बुल्लाह, इजरायल को जिम्मेदार मानता है और लगातार अपने हमले तेज किए हुए है।
जवाबी कार्रवाई में इजरायली हवाई हमलों ने सोमवार को लेबनान में 550 से अधिक लोगों की जान ले ली, जिनमें 50 से अधिक बच्चे शामिल थे। उसी दिन इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर लेबनान के नागरिकों से अपने घरों को खाली करने की अपील की। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन समाप्त होने के बाद वे अपने घर लौट सकते हैं।”
मंगलवार को इजराइली हमलों में हिज्बुल्लाह के मिसाइल डिवीजन के प्रमुख इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई। इजरायली रक्षा बल ने उनकी मौत की पुष्टि की और बताया कि कुबैसी हिज्बुल्लाह के मिसाइल अभियानों के महत्वपूर्ण सदस्य था। कुबैसी के साथ दो अन्य वरिष्ठ कमांडरों की भी मौत की खबर है। इस तनातनी के बीच दहीयेह उपनगर में हुए इन हमलों के दौरान हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायली शहरों पर 300 से अधिक रॉकेट दागे हैं।