Shopping Mall

जिसे समझ रहे थे पांडा निकला कुत्ता, चीन के चिड़ियाघर में जमकर हंगामा; भौंकने लगा तो खुली पोल


चीन के एक चिड़ियाघर में मजेदार मामला सामने आया है। यहां पर टूरिस्ट जिसे पांडा समझकर बड़ी उत्सुकता से देख रहे थे वह असल में कुत्ता निकला। इसके बाद तो वहां पर जमकर हंगामा हुआ।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, बीजिंगSat, 21 Sep 2024 02:28 AM
share Share

चीन के एक चिड़ियाघर में मजेदार मामला सामने आया है। यहां पर टूरिस्ट जिसे पांडा समझकर बड़ी उत्सुकता से देख रहे थे वह असल में कुत्ता निकला। इसके बाद तो वहां पर जमकर हंगामा हुआ। चिड़ियाघर में मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक से पांडा ने भौंकना शुरू कर दिया। इसके बाद पोल खुली कि यह तो कुत्ता है। मामला शानवेई चिड़ियाघर का है, जो ग्वांगडॉन्ड प्रांत में है। गौरतलब है कि पांडा चीन का राष्ट्रीय पशु है, लेकिन चिड़ियाघर वालों ने कुत्ते को रंग-पोतकर पांडा जैसा बना दिया था। चीन में टिकटॉक पर इसका वीडियो पोस्ट किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इसे अभी तक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। वहीं, 725,000 से ज्यादा यूजर्स ने इसे देखा है।

सोशल मीडिया पर शेयर एक अन्य फोटो में यह एक साइनबोर्ड के पास खड़ा है। इस साइनबोर्ड पर लिखा है, ‘पेंटेड डॉग्स’। उसमें आगे लिखा है, ‘हमें पांडा डॉग्स कहा जाता है, एक पालतू कुत्ता जो पांडा की तरह दिखता है, चाउ चाउ द्वारा रंगा और तैयार किया जाता है। हम सौम्य, स्मार्ट, मिलनसार, प्यारे और मनमोहक हैं।’ वहीं, चिड़ियाघर के मैनेजर हुआंग ने कहा कि यहां पर कुत्ते लोगों के लिए सबसे बड़े आकर्षण के केंद्र हैं।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब कि कुत्ते को पांडा या किसी अन्य जानवर के रंग में रंगा गया है। मई में पूर्वी जिआंगसु प्रांत के एक चिड़ियाघर में भी लोग काफी गुस्सा हो गए थे। तब चिड़ियाघर ने दो कुत्तों को काले और सफेद रंग में पांडा जैसा दिखने के लिए पेंट किया था। काफी ज्यादा आलोचना के बाद चिड़ियाघर ने माना कि उन्होंने ऐसा किया था।

इसी तरह साल 2019 में दक्षिण-पश्चिमी शहर चेंगदू में एक कैफे आलोचना का शिकार हुआ था। इस कैफे ने लोगों को अपने पालतू जानवरों को पांडा की तरह दिखाने के लिए रंगाई सेवा की पेशकश की थी। वहीं, साल 2016 में ग्वांगडोंग में पालतू जानवरों की एक दुकान पर ऐक्शन हुआ था। इस दुकान पर कुत्तों को छोटे चीता की तरह से रंग-पेंट कर बेचा जा रहा था।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top