Shopping Mall

बीच सड़क नेवला और सांप की लड़ाई, थम गए लोग, कौन जीता, किसकी हुई शिकस्त- VIDEO


सांप और नेवले की दुश्मनी के तमाम किस्से आपने पढ़ें होंगे। सांप नेवले की लड़ाइयां हिंदी फिल्मों में भी दिखाई जाती रही हैं। ऐसी ही जानलेवा लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर का बताया जा रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो हरपालपुर के सरसेड गांव में स्थित शिव मंदिर के पास का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सड़क के बीचोंबीच एक सांप और नेवला जमकर लड़ते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में एक काला नाग सड़क पार करते हुए दिखाई देता है।

नाग सड़क पार करने ही वाला होता है कि एक नेवला पहुंच जाता है। फिर दोनों के बीच लड़ाई छिड़ हो जाती है। इससे सड़क से गुजर रहे लोग थम जाते हैं। लोग इस लड़ाई का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद करने लगते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीड़ियो एक रेल कर्मी द्वारा मोबाइल में कैद किया गया बताया जात रहा है।

सांप और नेवले के बीच की यह लड़ाई चलती देखी जा सकती है। इस लड़ाई में सांप पस्त पड़ता नजर आ रहा है। वहीं लेवला उस पर लगातार हमलावर नजर आ रहा है। सड़क से गुजर रहे लोग खड़े होकर लड़ाई खत्म होने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस लड़ाई में सांप हार जाता है। अंत में नेवाला उसे मुंह में दबाकर घसीटते हुए जंगल लेकर चला जाता है।

बारिश के सीजन में जलभराव के कारण सांप अक्सर रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे हैं। एमपी के सतना जिले मे सर्पदंश से 3 बच्चों की मौत हो गई। सिंहपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को सुबह करसरा गांव में जमीन पर सो रहे किशोर मनमोहन कुशवाहा (17) को जहरीले सांप ने डस लिया था। परिजन झाड़ फूंक कराते रहे और हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गये, जहां किशोर की मौत हो गई। सर्पदंश से मौत का दूसरा मामला कोटर थाना क्षेत्र के पवईया गांव जबकि तीसरी घटना सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में हुई। दोनों ही घटनाओं में बच्चियों की मौत हुई।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top