Fact Check: सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में दावा किया गया है कि दुबई में एक कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान आरएसएस प्रशिक्षित भारतीय महिला पहलवान ने पाकिस्तानी पहलवान को हरा दिया। हालांकि यह बिल्कुल भी सच नहीं है। न तो कुश्ती का यह मैच दुबई में खेला गया और न ही इसमें शामिल महिला पहलवान पाकिस्तान से है। सच क्या है यह हम आपको बताएंगे। लेकिन पहले जानते हैं एक्स पर लिखी पोस्ट में क्या कहा गया है।
इस पोस्ट के मुताबिक दुबई में आयोजित महिला कुश्ती चैम्पियनशिप का फाइनल एक पाकिस्तानी महिला पहलवान ने जीता। उन्होंने इस कुश्ती प्रतियोगिता को देख रही भारतीय महिलाओं का मजाक उड़ाया और किसी भी भारतीय महिला को मंच पर आकर उनसे मुकाबला करने की चुनौती दी। पोस्ट में आगे लिखा है कि अचानक तमिलनाडु की कविता विजयलक्ष्मी नाम की एक भारतीय लड़की ने अपना हाथ उठाया और कहा कि वह तैयार है। आरएसएस महिला वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त यह महिला चामुंडा रूपा थाली, भगवा वस्त्र पहनकर मंच पर दिखाई दी और दो बार पाकिस्तानी पहलवान को हराया।
यह दावा पूरी तरह से गलत है। इंटरनेट पर इस बारे में सर्च करने के बाद पूरा सच सामने आ गया। असल में यह वीडियो साल 2016 का है और दोनों महिला पहलवान भारतीय हैं। उस साल कांटिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (सीडब्लूई) ने एक टूर्नामेंट कराया था। इसे आयोजित कराया था मशहूर भारतीय डब्लूडल्बूई पहलवान दिलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली ने। खली ने ही साल 2015 में सीडब्लूई की स्थापना की थी। सीडब्लूई भारत की पहली प्रोफेशनल रेसलिंग प्रमोशन और ट्रेनिंग एकेडमी है।
जिस वायरल वीडियो को दुबई के टूर्नामेंट का बताकर पोस्ट किया गया है, वह सीडब्लूई के यूट्यूब चैनल पर 13 जून 2016 को पोस्ट किया गया है। इसका टाइटल है कविता ने बीबी बुल बुल का ओपन चैलेंज किया स्वीकार। बीबी बुल बुल भारत की पहली महिला प्रोफेशनल रेसलर हैं। वहीं, कविता तमिलनाडु की नहीं, बल्कि हरियाणा की पूर्व पुलिस अधिकारी हैं और पॉवर लिफ्टिंग व एमएमए चैंपियन रही हैं। इन दोनों के बीच यह मैच सीडब्लूई के तहत पंजाब के जालंधर में खेला गया था। वीडियो में दिख रहा है कि बुल बुल मैच देखने जुटी भीड़ को ललकार रही हैं। तभी कविता उनका चैलेंज एक्सेप्ट करती हैं और दो बार पटखनी देकर माहौल गर्मा देती हैं।